
IPL 2025 के दौरान ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होनी है। आगामी सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ना है।
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे।
पिछले सीजन में भी उनका बल्ला खूब चला था।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें कोहली आगामी सीजन के दौरान बना सकते हैं।
उपलब्धि
13,000 टी-20 रन वाले पहले भारतीय बन सकते हैं कोहली
आगामी सत्र के दौरान कोहली टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
17 साल के करियर में 36 वर्षीय कोहली ने 41.43 की औसत से 12,886 रन बनाए हैं।
वह क्रिस गेल (14,562), एलेक्स हेल्स (13,610), कीरोन पोलार्ड (13,537), शोएब मलिक (13,492) और डेविड वार्नर (12,913) के बाद छठे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उनके पास वार्नर को पीछे छोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा।
शतक
टी-20 में 10 शतक वाले पहले भारतीय
आगामी सत्र में कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 से अधिक अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली 97 अर्धशतकों के साथ अभी केवल वार्नर से पीछे हैं।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने टी-20 में 9 शतक लगाए हैं। वह इस प्रारूप में 10 शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
बता दें कि गेल (22) और बाबर आजम (11) ही टी-20 क्रिकेट में 10 से अधिक शतक जड़ चुके हैं।
अर्धशतक
IPL में 60 अर्धशतक लगाने के करीब हैं कोहली
कोहली ने IPL में 55 अर्धशतक लगाए हैं और वह 60 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
पिछले सीजन के दौरान कोहली 700 IPL चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। वे अब पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन के 768 चौकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।
कोहली वार्नर के बाद 3 बार ऑरेंज कैप जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन सकते हैं। भारतीय दिग्गज ने 2024 और 2016 में ऑरेंज कैप जीती थी।
अन्य रिकॉर्ड्स
ये अन्य रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं कोहली
अब तक कोहली ने टी-20 क्रिकेट में कुल 399 मैच खेले हैं। वह रोहित शर्मा (448) और दिनेश कार्तिक (412) के बाद टी-20 में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
कोहली IPL में 50+ स्कोर के मामले में वार्नर से आगे निकलने वाले हैं।
कोहली के पास वार्नर (66) की तुलना में 63 ऐसे स्कोर हैं।
बता दें कि वार्नर को IPL 2025 की बड़ी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।