भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 09 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेलनी है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जानी है, जो भारत के लिए अहम रहने वाली है।
इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जिनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन रहा है।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें कोहली बना सकते हैं।
टेस्ट करियर
सहवाग से आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 104 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 48.90 की औसत से 8,119 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं।
उनके पास रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (8,503) को पीछे छोड़ने को मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं तो भारत की ओर से पांचवे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
एलीट क्लब
सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं कोहली
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 48.05 की औसत से 1,682 रन बनाए हैं। वह कंगारू टीम के खिलाफ अपने 2,000 रन पूरा कर सकते हैं।
वह इस आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
बता दें, सचिन तेंदुलकर (3,630), राहुल द्रविड़ (2,143) और वीवीएस लक्ष्मण (2,434) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।
आंकड़े
भारत में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली का भारत में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 46 मैचों में 61.06 की औसत से 3,847 रन बनाए हैं। वह घर पर खेलते हुए टेस्ट में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह भारत में खेलते हुए ये आंकड़ा पार करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन सकते हैं।
बता दें, उनसे पहले तेंदुलकर, द्रविड़, सुनील गावस्कर और सहवाग भारत में 4,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
उपलब्धि
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरा करने के करीब हैं कोहली
कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में 53.74 की औसत से 24,936 रन बना लिए हैं। वह 64 रन और बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। वह ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अब तक तेंदुलकर (34,357), कुमार संगाकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483), महेला जयवर्धने (25,957) और जैक्स कैलिस (25,534) ऐसा कर चुके हैं।