एशिया कप 2023 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब एशिया कप 2023 में खेलते नजर आएंगे। वनडे विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा। इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है और भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि इस बार वह जमकर रन बनाए। कोहली भी चाहेंगे कि विश्व कप से पहले वह लय में लौट आए। ऐसे में उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं जो कोहली तोड़ सकते हैं।
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कोहली के आंकड़े
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कोहली ने पहला मैच साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। कोहली ने एशिया कप में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। वह एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
13,000 वनडे रन बनाने के बेहद करीब
कोहली ने वनडे क्रिकेट में 275 मैच खेले हैं और 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। अगर वह एशिया कप में 102 रन और बना लेते हैं तो उनके 13,000 रन पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें और भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (18,426) सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। कोहली भारत के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
संगाकार का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
कोहली ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में अब तक 3 शतक लगाए हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा के एशिया कप में 4 शतक हैं। कोहली संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या (6) के नाम है। शोएब मलिक ने भी एशिया कप में 3 शतक बनाए हैं। कोहली इनका भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
एशिया कप में इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
कोहली के नाम एशिया कप के वनडे प्रारूप में 613 रन हैं। वह दिग्गज खिलाड़ी मर्वन अटापट्टू (642), अरविंद डिसिल्वा (645), महेंद्र सिंह धोनी (648), महेला जयवर्धने (674) और अर्जुन राणातुंगा (741) को इस एशिया कप पीछे छोड़ सकते हैं। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जयसूर्या (1,220) के नाम है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन (971) ने बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम (745) रन है।