
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये बड़े रिकार्ड्स तोड़ सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी-20 और टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में तो उपलब्ध रहेंगे, लेकिन टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे और भारत लौट आएंगे। इस बीच कोहली के पास कई रिकार्ड्स को तोड़ने का मौका होगा।
आइए उन रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हे कोहली आगामी दौरे में तोड़ सकते हैं।
वनडे रिकार्ड्स
सबसे तेज 12 हजारी हो सकते हैं कोहली
वनडे में कोहली छठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।
कोहली ने अब तक 239 पारियों में 59.33 की औसत से 11,867 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली अगर 133 रन और बना लेते हैं, तो वह सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वर्तमान में तेंदुलकर (300 पारी) के नाम यह रिकॉर्ड है।
टी-20 के आंकड़े
टी-20 में ऐतिहासिक आंकड़ा छू सकते हैं कोहली
अगर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो कोहली शीर्ष पर हैं। उन्होंने 82 टी-20 में 50.80 की औसत से 2,794 रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय कप्तान एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं। हालांकि, इस प्रारूप में उनके नाम सबसे अधिक अर्धशतक (24) हैं।
अगर कोहली 206 रन और बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएगें।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 11 शतक की मदद से 2,745 रन बनाए हैं। अगर वह 255 रन और बना लेते हैं तो ऑस्टलिया में तीन हजार रन बनाने वाले तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
वहीं एक शतक और लगाते ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे
कप्तानी
कप्तानी में भी बेमिसाल हैं कोहली
अब तक कप्तान के रूप में भी कोहली शानदार रहे हैं। टीम की कमान संभालने के बाद भी बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वह इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे कप्तान हैं।
बतौर कप्तान कोहली ने 55 टेस्ट में 61.21 की जबरदस्त औसत से 5,142 रन बनाए हैं। वह एडिलेड टेस्ट में पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (5,156) को पीछे छोड़ सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड
बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में कोहली (11,426 रन, 63.83 औसत) चौथे स्थान पर हैं। जबकि सर्वाधिक शतक लगाने वालों में पोंटिंग (41) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।