भारत बनाम न्यूजीलैंड: विराट कोहली ने वनडे में लपके 150 कैच, ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 2 कैच लेते ही वह वनडे में चौथे सबसे ज्यादा (150) कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्क चैपमैन का कैच लपका। इसके अलावा आखिरी ओवर करने आए मोहम्मद शमी की 5वीं गेंद पर उन्होंने डेरिल मिचले का कैच पकड़ा।
महेला जयवर्धने शीर्ष पर
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर्स की सूची में शीर्ष पर महेला जयवर्धन हैं। उन्होंने 448 मैच की 443 पारियों में 218 कैच लिए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 375 वनडे की 372 पारियों में 160 कैच लपके थे। इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहरुद्दीन ने 334 वनडे की 332 पारियों में 156 कैच लिए थे। अब इस क्लब में विराट भी शामिल हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े
कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 285 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 273 पारियों में उन्होंने 13,342 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.00 की और स्ट्राइक रेट 93.71 की रही है। कोहली ने वनडे में 68 अर्धशतक और 48 शतक लगाए हैं। उन्होंने 111 टेस्ट की 187 पारियों में 8,676 रन बनाए हैं। 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 4,008 रन हैं।