
ICC रैंकिंग: टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने भारतीय कप्तान विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को हटाकर पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है।
भले ही कोहली के आखिरी टेस्ट खेलने के बाद भी स्मिथ ने दो टेस्ट मैच खेले, लेकिन फिर भी वह अपनी नंबर एक पोजीशन नहीं बचा सके।
आइए जानते हैं रैंकिंग का पूरा हाल।
विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ फेल रहे स्मिथ, कोहली पहुंचे टॉप पर
पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए सीरीज़ में स्मिथ फेल रहे थे और यह उनके लिए दुर्लभ विफलता था।
स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली दो पारियों में चार और 36 का स्कोर बनाया।
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम की, लेकिन स्मिथ को रैंकिंग में नुकसान हुआ।
इसी का फायदा लेते हुए कोहली 928 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए।
रैंकिंग
वॉर्नर, रूट और लाबुशाने को हुआ फायदा
बल्लेबाजों की रैंकिंग में हाल ही में नाबाद 335 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर को फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट भी सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं और आठवें नंबर पर हैं।
टॉप-10
टॉप-10 से बाहर हुए मयंक
पिछले हफ्ते ही पहली बार टॉप-10 में शामिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ताजा रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा को लगातार नुकसान हो रहा है और 18 नवंबर को 10वां स्थान पाने का बाद फिलहाल वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम फिलहाल 13वें स्थान पर हैं।
गेंदबाज
टॉप-10 में शामिल हैं तीन भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 900 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।
टॉप-10 रैंकिंग में सबसे ज़्यादा तीन गेंदबाज भारतीय हैं। जसप्रीत बुमराह भले ही लंबे समय से बाहर हैं, लेकिन वह पांचवें स्थान पर कायम हैं।
इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी नौवें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर टॉप-10 में वापसी की है और फिलहाल 10वें स्थान पर हैं।