
IPL: 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली, ऐसा रहा है सफर
क्या है खबर?
बीती रात राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए। वह लीग में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
कोहली ने RR के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली और टीम को इस सीजन लगातार चौथी जीत दिलाई।
आइए जानते हैं 6,000 रन तक पहुंचने के कोहली के सफर के बारे में।
2008
2008 से RCB के लिए खेलते आ रहे हैं कोहली
2008 में कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था और तब से लेकर अब तक वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। कोहली ने पहले सीजन में 13 मैचों में 165 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 105.09 का रहा था।
अगले सीजन खेले 16 मैचों में भी कोहली केवल 246 रन ही बना सके थे। इस बार उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था।
2016
2016 में कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
2016 सीजन में कोहली का बल्ला आग उगल रहा था और उन्होंने 16 मैचों में 81.08 की अदभुत औसत के साथ 973 रन बनाए थे। यह एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
इस दौरान कोहली ने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। वह एक सीजन में वह सबसे अधिक चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उस सीजन उनकी टीम फाइनल हारी थी।
400+ रन
छह सीजन में 400 या उससे अधिक रन बना चुके हैं कोहली
कोहली ने लीग में अपनी निरंतरता कायम रखी है और छह सीजन में वह 400 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। 2011 में लीग के चौथे सीजन में कोहली ने 557 रन बनाए थे और पहली बार 400 के आंकड़े को पार किया था।
इसके बाद उन्होंने 2013 में 634, 2015 में 505, 2016 में 973, 2018 में 530 2019 में 464 और 2020 में 466 रन बनाए थे।
बल्लेबाजी औसत
IPL में ओपनर के तौर सबसे बेहतरीन रहा है कोहली का औसत
कोहली ने IPL में सबसे अधिक 85 पारियां तीन नंबर पर खेली हैं और इसके बाद दूसरी सबसे अधिक 65 पारियां उन्होंने ओपनर के तौर पर खेली है। ओपनिंग करते हुए कोहली ने 47.85 की औसत के साथ 2,488 रन बनाए हैं।
IPL में कोहली ने अपने पांचों शतक ओपनिंग करते हुए ही बनाए हैं। तीसरे नंबर पर उनका औसत 36.93 का रहा है। तीन नंबर पर उन्होंने 20 और ओपनिंग करते हुए 16 अर्धशतक लगाए हैं।