
#NZvIND: तीसरे टी-20 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, राहुल-कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच बुधवार, 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा।
पहले दो टी-20 में बुरी तरह से हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम इस मैच को जीत कर सीरीज़ में बने रहना चाहेगी। वहीं, विराट सेना की नज़रें तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी।
आइये जानें तीसरे टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन या टूट सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज़ जीत सकता है भारत
हैमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 को जीतकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज़ जीत सकती है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड से उसके घर में दो टी-20 सीरीज़ खेली थीं और दोनों में ही भारत को हार मिली थी।
रिकॉर्ड
केएल राहुल तीसरे टी-20 में रच सकते हैं इतिहास
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में दो अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में राहुल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी के सबसे ज्यादा (2) अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
तीसरे टी-20 में अर्धशतक लगाकर राहुल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लगातार तीन टी-20 जीत सकता है भारत
टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने न्यूजीलैंड से 13 मैच खेले हैं, जिसमें आठ मैच न्यूजीलैंड ने और पांच मैच भारत ने जीते हैं। लेकिन भारत अभी तक न्यूजीलैंड से लगातार तीन टी-20 नहीं जीता है। ऐसे में तीसरे टी-20 में भारत ऐसा कर सकता है।
किंग कोहली
तीसरे टी-20 में 25 रन बनाकर इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 35 मैचों में 1,088 रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में सिर्फ 25 रन बनाकर कोहली इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने बतौर कप्तान 72 मैचों में 1,112 रन बनाए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (1,273) रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डू प्लेसिस के नाम है।
कीर्तिमान
इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 85 मैचों में 2,499 रन हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में सिर्फ एक रन बनाकर गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
गप्टिल से पहले भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
तीसरे टी-20 में छह छक्के लगाकर गप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
आंकड़े
इन आंकड़ो को अपने नाम कर सकते हैं ये गेंदबाज़
बुमराह तीन विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल करयिर विकेट के मामले में सैमुअल बद्री (56) और ड्वेन ब्रावो (57) को पीछे छोड़ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल दो विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल करयिर विकेट के मामले में क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद हफीज़ और सोहेल तनवीर से आगे निकल सकते हैं। इन सभी ने इस फॉर्मेट में 54 विकेट लिए हैं।
वहीं, जडेजा दो विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल करयिर विकेट के मामले में विटोरी (38), स्टार्क (39) और बोल्ट (39) को पीछे छोड़ देंगे।