Page Loader
विराट कोहली और गौतम गंभीर एक साथ इंटरव्यू में आए नजर, BCCI ने साझा किया वीडियो 
विराट कोहली और गौतम गंभीर एक साथ इंटरव्यू में आए नजर

विराट कोहली और गौतम गंभीर एक साथ इंटरव्यू में आए नजर, BCCI ने साझा किया वीडियो 

Sep 18, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। 2 मैचों की सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक दिलचस्प वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के कोच गौतम गंभीर एक साथ इंटरव्यू में नजर आ रहे हैं। गंभीर और कोहली एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए भी दिखे हैं। आइए जानते हैं दोनों ने इंटरव्यू में क्या कहा है।

इंटरव्यू 

गंभीर और कोहली के बीच नजर आया अच्छा तालमेल

BCCI द्वारा साझा किए वीडियो में गंभीर, कोहली के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का जिक्र करते हुए उनकी बल्लेबाजी की सराहना करते हैं। इसके साथ-साथ भारतीय कोच कोहली की पारी की तुलना अपनी नेपियर में खेली गई शतकीय पारी से भी करते हैं। आखिर में कोहली मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "हम अब एक साथ हैं और सभी तरह की मिर्च-मसालेदार बातों को खत्म करते हैं।" गंभीर भी कोहली की इस बात पर सहमति व्यक्त करते हैं।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने साझा किया वीडियो 

बहस 

IPL 2023 में आपस में भिड़े थे गंभीर और कोहली 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले कोहली और LSG के मेंटर रहे गंभीर के बीच एक मैच में काफी बहस हुई थी। इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आती रही हैं। हालांकि, गंभीर पहले भी इन बातों को अफवाह बताते हुए कोहली के साथ अच्छे संबंध की बात कह चुके हैं। अब BCCI द्वारा जारी इंटरव्यू में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल नजर आया है।