IPL से पहले एक ही टीम में खेलते दिख सकते हैं रोहित, कोहली और धोनी
बीते सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई। सीजन का फाइनल मुकाबले कहां होना है से लेकर मैचों की टाइमिंग तक कई चीजों का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इस सीजन एक चीज पहली बार देखने को मिलेगी और वह है ऑल स्टार चैरिटी मैच जिसे सीजन के पहले मैच से तीन दिन पहले कराया जाएगा।
चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगी IPL टीमें
BCCI के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक और बदलाव लाया है और इस साल IPL की टीमें चैरिटी मैच खेलेंगी। नॉर्थ-ईस्ट और साउथ-वेस्ट की टीमों को दो हिस्सों में बांटा जाएगा और इसमें से दो टीम बनाकर एक चैरिटी मैच कराया जाएगा। ऐसे में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी एक टीम में तो वहीं आंद्रे रसेल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी एक टीम में खेलेंगे।
NBA स्टाइल में कराया जाएगा मुकाबला
NBA हर साल फरवरी में लीग के 24 स्टार खिलाड़ियों को लेकर तीन दिवसीय ऑल स्टार इवेंट का आयोजन कराती है और अब IPL भी उसकी तर्ज पर चलने का विचार बना रहा है। एक IPL ऑफिशियल ने कहा, "हां, हम इसे NBA की तर्ज पर कराना चाह रहे हैं। वे भी नॉर्थ बनाम साउथ का मुकाबला कराते हैं। हम इसे हर साल कराया जाने वाला इवेंट बनना चाहते हैं।"
अब तक मैदान को लेकर नहीं हो सका है फैसला
ऑफिशियल ने आगे कहा, "मैच कहां कराया जाएगा अब तक इसका निर्णय नहीं हो सका है। इसके अलावा किस टीम की कप्तानी कौन करेगा इस पर भी कोई टिप्पणी करना अभी सही नहीं होगा।"
रात 8 बजे से होंगे मुकाबले, केवल पांच दिन खेले जाएंगे दो मुकाबले
इस सीजन मैचों का समय 07:30 बजे करने के लिए बात चल रही थी, लेकिन गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद साफ हो गया कि मैच रात 08:00 बजे से ही शुरु होंगे। इसके अलावा इस साल केवल छह मैच ही शाम 04:00 बजे से शुरु होंगे। सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। IPL 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।