
टेस्ट में 5वें, वनडे में दूसरे और टी-20 में सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में 36 रन बनाकर नाबाद हैं।
वह टेस्ट में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।
सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8,503 रन बनाए थे। विराट 110* टेस्ट में अब तक 48.93 की औसत से 8,515 रन बना चुके हैं।
रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट
विराट वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 274 वनडे की 265 पारियों में 12,898 रन बनाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 463 वनडे की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए हैं।
विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 115 मैच की 107 पारियों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट 4,008 रन बनाए हैं।