शुभमन गिल पर कपिल देव का बयान, कहा- विनोद कांबली को भी मिली थी शानदार शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार शतक लगाया। यह उनके IPL करियर और इस सीजन का तीसरा शतक था। वह अब तक 16 पारियों में 851 रन बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। गिल के प्रदर्शन पर कपिल देव ने कहा कि वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
उनमें टैलेंट है लेकिन अभी तुलना करना ठीक नहीं- कपिल
ABP न्यूज से बातचीत में कपिल ने कहा, "बड़े-बड़े दावे करने से पहले मैं उन्हें एक और सीजन देना चाहूंगा। उनमें टैलेंट जरूर है, लेकिन अभी तुलना करना ठीक नहीं है।" उन्होंने कहा, "मुझे उनकी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है। मैं विनोद कांबली के बारे में बात करना चाहूंगा, जिन्होंने शायद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की बेहतर शुरुआत की थी। सबसे बड़ा सवाल गिल के सामने अब यह होगा कि क्या वह खुद को संभाल पाएंगे?"