Page Loader
पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी से मिला नोटिस, जानिए क्या है वजह 
विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी से नोटिस मिला (तस्वीर: ट्विटर/@Phogat_Vinesh)

पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी से मिला नोटिस, जानिए क्या है वजह 

Jul 13, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने 'ठिकाने' में विफलता के लिए नोटिस जारी किया है। विनेश आज यानी गुरुवार से बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ 2023 से प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करेंगी। हंगरी में यह कार्यक्रम 16 जुलाई को समाप्त होगा। द ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, "डोप नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने 27 जून को सोनीपत में प्रताप कॉलोनी के पते का दौरा किया और विनेश कहीं नहीं मिलीं। वह फोन पर भी उपलब्ध नहीं थीं।"

रिपोर्ट

3 महीने में अपडेट करनी होती है ठिकाने की जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, "DCO ने उनके पति सोमवीर राठी को फोन किया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।" NADA के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से 'ADR की ठिकाने संबंधी आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता' पर जवाब देने को कहा है। उन्हें हर 3 महीने में अपने ठिकाने की जानकारी अपडेट करने के लिए एंटी-डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करना पड़ता है। उन्हें अपना पता, फोन नंबर, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम शामिल करना होगा।