बतौर टैलेंट स्काउट मुंबई इंडियंस से जुड़े विनय कुमार, नई भूमिका में आएंगे नजर
पूर्व भारतीय गेंदबाज विनय कुमार अब नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे। बीते गुरुवार को वह मुंबई इंडियंस (MI) के टैलेंट स्कॉउट में शामिल किए गए हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग में विनय MI की ओर से 2015 और 2017 में खिताब जीत चुके हैं। अपनी इस पूर्व टीम के साथ नई भूमिका मिलने पर विनय ने अपनी खुशी व्यक्त की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
MI के मालिक आकाश अंबानी ने किया विनय का स्वागत
विनय ने कहा, "मुंबई इंडियंस के साथ फिर से जुड़ने के इस अवसर के लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" दूसरी तरफ MI के मालिक आकाश अंबानी ने भी विनय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, "विनय को हमारे टैलेंट स्काउट प्रोग्राम में शामिल किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है। मुंबई इंडियंस युवाओं को मौका देने में भरोसा करता है। मुझे विश्वास है कि विनय हमारी विचारधारा और स्काउटिंग में मजबूती प्रदान करेंगे। "
मुंबई के साथ ऐसी रहेगी विनय कुमार की भूमिका
टैलेंट स्काउट्स का काम टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढूंढ़कर लाना है। मुंबई इंडियंस नई प्रतिभाओं को मौका देने और युवाओं को खोजने में हमेशा से ही आगे रहा है। ऐसे में अब विनय कुमार को इस नई भूमिका में देखना दिलचस्प होगा।
ऐसा रहा है विनय का अंतरराष्ट्रीय करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विनय ने भारत की ओर से 31 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 37.44 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए इकलौते टेस्ट में सिर्फ एक ही विकेट लिया था। वह भारत की ओर से नौ टी-20 भी खेल चुके हैं और 3/24 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ऐसा रहा है IPL करियर
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), कोच्ची टस्कर्स केरला और मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 105 मैच खेले और 28.24 की औसत से 105 विकेट लिए। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। वह KKR और MI की टीम से IPL खिताब भी जीत चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं विनय कुमार
घरेलू क्रिकेट में विनय कुमार ने कर्नाटक की ओर से खासी सफलता हासिल की है। वह अभी भी रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट (442) लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।