
RCB बनाम GT: विजय शंकर ने लगाया IPL 2023 का तीसरा अर्धशतक, देखिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विजय शंकर ने 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शंकर ने 35 गेंदों पर 151.43 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। शुभमन गिल और शंकर के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी हुई।
प्रदर्शन
शंकर ने इस सीजन में अब तक बनाए हैं 287 रन
IPL 2023 में शंकर ने 11 मैच की 9 पारियों में 41 की औसत और 161.23 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। इस सीजन 63* रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। वह अब तक 27 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं। शंकर ने IPL में 62 मैच खेले हैं। इस दौरान 52 पारियों में उन्होंने 26.79 की औसत और 131.02 की इकॉनमी से 1,018 रन बनाए हैं। वह लीग में अब तक 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।