विजय हजारे ट्रॉफी: आदित्य तारे ने लिस्ट-A क्रिकेट में लगाया दूसरा शतक, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
इस समय खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (125*) लगाया। यह उनके लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा। इसके साथ-साथ यह उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर भी है। उनके इस शतक की मदद से उत्तराखंड ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही तारे की शतकीय पारी
जीत के लिए मिले 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब उत्तरखंड ने 73 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब तारे क्रीज पर आए। तारे ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए महज 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से कुनाल चंदीला (56) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। तारे ने 101 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए।
तारे का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन
तारे ने इस सीजन में अपने पहले मैच में हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी। दूसरे राउंड के मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ वह सिर्फ 17 रन ही बना सके थे। तीसरे राउंड में उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 73 रन की पारी खेलते हुए अपना दूसरा अर्धशतक लगाया था। अपने चौथे मैच में चंडीगढ़ के विरुद्ध नाबाद 79 रन बनाए थे। अपने पिछले मैच में बिहार के खिलाफ शून्य पर ही आउट हुए थे।
तारे के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
तारे ने आज 125* रन के साथ ही लिस्ट-A क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। इस प्रारूप में उनका पिछला सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 118 रन था। अब तक इस अनुभवी बल्लेबाज ने 85 लिस्ट-A मैचों में लगभग 37 की औसत के साथ 2,334 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 2 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि उत्तराखंड से पहले तारे मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
तारे के शतक की बदौलत जीता उत्तराखंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू और कश्मीर की टीम से विवरांत शर्मा ने 74 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शुभम खजूरिया (51) और मध्यक्रम के बल्लेबाज शुभम सिंह पुंडीर (45) ने भी उपयोगी योगदान देते हुए टीम का स्कोर 283/8 तक पहुंचाया। जवाब में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 51 रन की पारी खेलते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद बचा हुआ काम तारे ने शतक लगाकर पूरा किया।