विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: करुण नायर एक संस्करण में 700+ रन बनाने वाले पहले कप्तान बने
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्तान करुण नायर ने महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 88 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान उन्होंने मौजूदा संस्करण में 700 रन का आंकड़ा भी पार किया।
वह बतौर कप्तान किसी एक संस्करण में यह आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
सेमीफाइनल में जोरदार रही नायर की पारी
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 224 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब कप्तान नायर क्रीज पर आए।
वह पारी के 35वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और ऐसे में परिस्थितियों के अनुसार उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
इस बीच उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जितेश शर्मा (51) के साथ 93 रन की साझेदारी की।
इतिहास
एक संस्करण में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बने नायर
नायर ने इस संस्करण में अब तक 8 मैच की 7 पारियों में 752 की अविश्वसनीय औसत के साथ 752 रन बनाए हैं।
दिलचस्प रूप से वह अपनी 7 पारियों में से सिर्फ एक में आउट हुए हैं।
उनके अलावा एक संस्करण में 600 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (660 रन, 2022-23), पृथ्वी शॉ (650 रन, 2020-21) और मयंक अग्रवाल (619 रन, 2024-25*) हैं।
जानकारी
विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके नायर
नायर ने मौजूदा सीजन में क्रमशः 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122* और 88* रन के स्कोर किए हैं। वह लगातार सबसे ज्यादा लिस्ट-A शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 12 रन से चूक गए।
विदर्भ
विदर्भ ने बनाया बड़ा स्कोर
विदर्भ ने महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए।
विदर्भ के सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (114) और यश राठौड़ (116) ने शतक लगाकर पहले विकेट के लिए 224 रन की बड़ी साझेदारी की।
वहीं, नायर के अलावा जितेश ने 33 गेंदों पर 51 रन की उपयोगी पारी खेली।
महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने 2 सफलताएं हासिल की।