विजय हजारे ट्रॉफी: कर्नाटक ने हरियाणा को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, पडिक्कल की शानदार पारी
क्या है खबर?
कर्नाटक क्रिकेट टीम और हरियाणा क्रिकेट टीम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में कर्नाटक की टीम को 5 विकेट से जीत मिली।
इस जीत के साथ ही उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 237/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में कर्नाटक ने 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
देवदत्त पडिक्कल (86) और स्मरण रविचंद्रन (76) ने शानदार पारियां खेलीं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और हरियाणा के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। कप्तान अंकित कुमार (48) ने सबसे बड़ी पारी खेली। कर्नाटक के लिए अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में 4 रन पर कर्नाटक को पहला झटका लगा। इसके बाद पडिक्कल और रविचंद्रन ने हरियाणा को कोई मौका ही नहीं दिया।
गेंदबाजी
अभिलाष ने की कमाल की गेंदबाजी
कर्नाटक के लिए अभिलाष ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 3.40 की रही।
उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक राज के खाते में 1 विकेट आया।
अभिलाष ने अपने लिस्ट-A करियर में पहली बार 4 विकेट हॉल लिया है। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इस युवा तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/44 का रहा है।
पारी
ऐसी रही पडिक्कल की पारी?
पडिक्कल ने 113 गेंदों का सामना किया और 86 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 76.11 की रही।
उन्होंने रविचंद्रन के साथ मिलकर 128 रन की साझेदारी निभाई। उनका यह लिस्ट-A करियर का 12वां अर्धशतक है।
इससे पहले उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। पडिक्कल अपने लिस्ट-A करियर में 80 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं।
बल्लेबाजी
रविचंद्रन की पारी पर एक नजर
रविचंद्रन ने 94 गेंदों का सामना किया और 76 रन बनाकर निशांत सिंधु की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 80.85 की रही।
ये उनके लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 1 शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा है।
बता दें कि, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट टीम और विदर्भ के बीच 16 जनवरी को खेला जाएगा।