विजय हजारे ट्रॉफी 2023: इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
इस समय जारी विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो गए। राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीतते हुए सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु का सामना हरियाणा से 13 दिसंबर को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान की टीम कर्नाटक से 14 दिसंबर को भिड़ेगी। ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे।
सभी क्वार्टर फाइनल मैच के परिणामों पर एक नजर डालते हैं।
पहला क्वार्टर फाइनल
पहले क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने दर्ज की जीत
पहले क्वार्टर फाइनल में हरियाणा क्रिकेट टीम ने बंगाल क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने शाहबाज अहमद के शतक (100) की मदद से 225 रन बनाए। हरियाणा से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में हरियाणा के सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार ने 102 रन बनाए और जीत में अहम योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान अशोक मनेरिया ने 39 रन का योगदान दिया।
चहल
हरियाणा की जीत में चमके चहल और अंकित
चहल ने अपने 10 ओवर में 37 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने इस सीजन में 8 मैचों में 14.83 की औसत और 3.70 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित ने 102 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी शतकीय पारी रही। उन्होंने 8 पारियों में 50.42 की औसत से 353 रन बना लिए हैं।
दूसरा क्वार्टर फाइनल
दूसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने केरल को 200 रन से हराया
दूसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने पहले खेलते हुए महिपाल लोमरोर (122*) और कुनाल सिंह राठौड़ (66) की पारियों की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। केरल से अखिन सथर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए।
जवाब में केरल की टीम 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना पाई और आखिरी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं आए।
राजस्थान से अनिकेत चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
लोमरोर
राजस्थान की जीत में नायक रहे लोमरोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 42 रन के स्कोर पर राजस्थान ने अपना पहला विकेट गंवाया था तब लोमरोर बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्हें मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस राठौड़ (66) का अच्छा साथ मिला। लोमरोर ने राठौड़ के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया।
अंत तक नाबाद रहने वाले लोमरोर ने 114 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के भी शामिल रहे।
तीसरा क्वार्टर फाइनल
तीसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने दर्ज की आसान जीत
तीसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक क्रिकेट टीम की उम्दा गेंदबाजी के सामने विदर्भ क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 173 रन पर ही ढेर हो गई। विदर्भ से शुभम दूबे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। कर्नाटक से विजयकुमार वैशाख ने 4 सफलताएं हासिल की।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को कर्नाटक ने रविकुमार समर्थ (72*) और कप्तान मयंक अग्रवाल (51) के अर्धशतकों की बदौलत 40.3 ओवर में हासिल किया।
कर्नाटक
कर्नाटक के वैशाख ने इस सीजन में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैशाख ने अपने 8.5 ओवर में 44 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। यह उनके मौजूदा सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस सीजन में अब तक 24.21 की औसत के साथ 7 मैचों में 14 विकेट ले लिए हैं।
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज समर्थ ने 113 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए।
चौथा क्वार्टर
चौथे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने मुंबई को हराया
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने पहले खेलते हुए 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। मुंबई से प्रसाद पवार ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दूबे ने 45 रन की पारी खेली।
जवाब में तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत सिंह के शतक (103*) की मदद से 43.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
उनके अलावा विजय शंकर ने नाबाद 51 रन बनाए।
इंद्रजीत
इंद्रजीत ने अपने लिस्ट-A करियर में जड़ा दूसरा शतक
इंद्रजीत ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने पारी में 105.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके भी जमाए।
यह इंद्रजीत के लिस्ट-A करियर का दूसरा शतक रहा। वह अब तक 59 मैचों की 50 पारियों में 43.93 की औसत और 88.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,553 रन बना चुके हैं।