विजय हजारे ट्रॉफी 2023: राहुल तेवतिया ने लगाया लिस्ट-A करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठिट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में मंगलवार को हरियाणा क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अर्धशतक लगाया। मिजोरम क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके पहले सोमवार को चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे।
लिस्ट-A में तेवतिया के आंकड़े
तेवतिया ने 25 फरवरी, 2017 को उड़ीसा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना लिस्ट-A डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 34 लिस्ट-A क्रिकेट मैच की 28 पारियों में करीब 40 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 91* रन है। इसके अलावा उन्होंने 31 पारियों में 22.91 की औसत और 4.74 की इकॉनमी से 47 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 4/24 गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टी-20 में तेवतिया का प्रदर्शन
टी-20 में तेवतिया के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 135 मैच की 102 पारियों में 27.39 की औसत और 142.76 की स्ट्राइक रेट से 1,726 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। 92 पारियों में 7.40 की इकॉनमी से 69 विकेट लिए हैं। 7 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 13 पारियों में उन्होंने 190 रन बनाए। साथ ही 12 पारियों में 30.05 की औसत और 4.08 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए।