Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: हरियाणा ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड 
विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को राजकोट में खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: हरियाणा ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड 

Dec 13, 2023
09:20 pm

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार रात हरियाणा क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम को 63 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा का सामना दूसरे सेमीफाइनल मैच की (राजस्थान बनाम कर्नाटक) विजेता टीम से होगा। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

मैच का लेखा-जोखा 

हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 293 रन बनाए। टीम की ओर से हिमांशु राणा (116*) ने शानदार शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तमिलनाडु टीम ने 47.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से बाबा इंद्रजीत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। हरियाणा की ओर से अंशुल कंबोज ने 4 विकेट लिए।

तमिलनाडु

तमिलनाडु ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

तमिलनाडु टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। बाबा अपराजित (7) के रूप में टीम का पहला झटका 7 पर और हरि निशांत के रूप में दूसरा विकेट 9 रन पर ही लग गया। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। नारायण जगदीशन (30), विजय शंकर (23) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अनुभवी कप्तान दिनेश कार्तिक (31), शाहरुख खान (13) के जल्दी आउट होने से भी टीम का बड़ा झटका लगा।

रिपोर्ट

तमिलनाडु के लिए अकेले इंद्रजीत ने किया संघर्ष 

तमिलनाडु की ओर से अकेले इंद्रजीत ने भी काफी देर तक हरियाणा के गेंदबाजों से लोहा लेते हुए संघर्ष किया। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला जिसके चलते वह टीम की हार नहीं टाल सके। उन्होंने 90.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 64 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके भी जमाए। इंद्रजीत के लिस्ट-A क्रिकेट का यह 11वां अर्धशतक रहा। वह लिस्ट-A में 2 शतक भी जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

हिमांशु ने जमाया लिस्ट-A क्रिकेट में अपना चौथा शतक 

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हिमांशु ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने पारी में 98.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 116 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए। हिमांशु के लिस्ट-A क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक रहा। वर्तमान टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा शतक रहा। हिमांशु ने दूसरे विकेट के लिए युवराज सिंह के साथ मिलकर 132 गेंदों में 134 रन जोड़े।