विजय हजारे ट्रॉफी: हिमांशु राणा ने जमाया लिस्ट-A क्रिकेट करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को हरियाणा क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हिमांशु राणा (116*) ने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। हिमांशु के लिस्ट-A क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक रहा। हिमांशु ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक बार फिर टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम किया। आइए इंद्रजीत की पारी और उनके लिस्ट-A क्रिकेट करियर के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही हिमांशु की पारी और साझेदारी
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हिमांशु ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 98.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 116 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए। हिमांशु ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ मिलकर 132 गेंदों में 134 रन की साझेदारी निभाकर टीम को मजूबत किया।
वर्तमान टूर्नामेंट में हरियाणा के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
हिमांशु ने विजय हजारे ट्रॉफी के वर्तमान संस्करण में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 42.57 की औसत और 88.37 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं। उन्होंने वर्तमान संस्करण में 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। उनसे अधिक रन अंकित कुमार (365) और राहुल तेवतिया (328) ने बनाए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट करियर पर एक नजर
25 साल के बल्लेबाज हिमांशु ने साल 2015 में दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने लिस्ट-A क्रिकेट के सफरनामे की शुरुआत की थी। वह अब तक 47 मैचों की 44 पारियों में 38.87 की औसत और 85.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,489 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में वह अब तक 4 शतक जमाने के अलावा 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। हिमांशु लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं।
हरियाणा ने तमिलनाडु को दिया 294 रन का लक्ष्य
हरियाणा ने इस मुकाबले में तमिलनाडु को जीत के लिए 294 रन का लक्ष्य दिया है। हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 293 रन बनाए। हिमांशु के अलावा सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह ने 65 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सुमित कुमार ने 48 रन की उपयोगी पारी खेली। तमिलनाडु की ओर से टी नटराजन ने 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती-साई किशोर ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए।