विजय हजारे ट्रॉफी 2023: देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन में लगाया दूसरा शतक
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपना शानदार फॉर्म को जारी रखा है। उन्होंने चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक (114) लगाया। यह उनके लिस्ट-A करियर का 8वां शतक है। यह मौजूदा विजय हजारे सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी शतकीय पारी है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही पडिक्कल की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 38 रन के स्कोर तक आर समर्थ (5) और कप्तान मयंक अग्रवाल (19) के विकेट खो दिए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए पडिक्कल अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने निकिन जोस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहते हुए पडिक्कल ने 94 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 103 गेंदों पर 114 रन बनाकर आउट हुए।
इस सीजन लगातार 5वीं पारी में पडिक्कल ने बनाया 50+ स्कोर
यह मौजूदा सीजन में पडिक्कल के बल्ले से निकलने वाला लगातार 5वां 50 से अधिक रनों का स्कोर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाए थे। अपने दूसरे मैच में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेली थी। अपने तीसरे मैच में उन्होंने दिल्ली के विरुद्ध 70 रन बनाए थे। पिछले मुकाबले में उन्होंने बिहार के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे।
पडिक्कल के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
23 वर्षीय पडिक्कल ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 30 मैच खेले हैं। 29 पारियों में वह अब तक 80 से अधिक की अविश्वसनीय औसत से 1,875 रन बना चुके हैं। वह 8 शतकों के अलावा अब तक 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 152 रन का रहा है। पडिक्कल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के माध्यम से गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।
अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं पडिक्कल
पडिक्कल ने 2021 में श्रीलंका दौरे पर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उस सीरीज में उन्हें 2 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 38 रन बनाए थे। भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भी उनका चयन नहीं हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) में चले गए हैं। उन्हें LSG ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड किया है।