Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: दीपक चाहर ने गुजरात के खिलाफ चटकाए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
दीपक ने लिस्ट-A क्रिकेट में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@deepak_chahar9)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: दीपक चाहर ने गुजरात के खिलाफ चटकाए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Nov 25, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे चरण में राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुजरात के खिलाफ 6 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में महज 128 रन पर ही सिमट गई। यह दीपक के लिस्ट-A करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही दीपक की गेंदबाजी

दीपक की गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (3) को बोल्ड करके अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान चिंतन गाजा (0), पीयूष चावला (18), विशाल जायसवाल (1), जयवीर परमार (0) और अर्जन नागवासवल्ला (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 10 ओवर में 4.1 की इकॉनमी रेट से 41 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए।

दीपक

दीपक ने लिस्ट-A करियर में पहली बार लिए 6 विकेट

यह पहला मौका है जब दीपक ने लिस्ट-A क्रिकेट में 6 विकेट लिए हैं। यह उनका सिर्फ दूसरा फाइव विकेट हॉल है। अपने अब तक के लिस्ट-A करियर में उन्होंने 60 मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ 82 विकेट ले लिए हैं। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले दीपक ने 2010 में विदर्भ के खिलाफ अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

अंतरराष्ट्रीय करियर

दीपक के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

दीपक ने अब तक 13 वनडे में 30.56 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 24.24 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट के साथ 29 विकेट लिए हैं। इस बीच वह एक मैच में 6 विकेट भी ले चुके हैं।

गुजरात

गुजरात के बल्लेबाजों ने किया निराश

चंडीगढ़ में खेले गए मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने निराश किया। गुजरात के सलामी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए चिंतन गाजी ने 58 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। उनके अलावा क्षितिज पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। राजस्थान से दीपक के अलावा खलील अहमद ने 2 सफलताएं हासिल की।