विजय हजारे ट्रॉफी 2023, सेमीफाइनल: बाबा इंद्रजीत ने लगाया लिस्ट-A करियर का 11वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को तमिलनाडु क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
हरियाण क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 90.14 की स्ट्राइक रेट से 71 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
यह इंद्रजीत के लिस्ट-A करियर का 11वां अर्धशतक है। इसके अलावा इस प्रारूप में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में इंद्रजीत के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में इंद्रजीत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 60 मैच की 51 पारियों में 1,617 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत करीब 47 की और स्ट्राइक रेट 89 की रही है। उनका सर्वाधिक स्कारे 103* रन है।
टूर्नामेंट में इंद्रजीत ने गोवा के खिलाफ 24, बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 17*, बड़ौदा के खिलाफ 5, पंजाब के खिलाफ 25, मध्यप्रदेश के खिलाफ 92 और पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में इंद्रजीत का प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में इंद्रजीत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 66 प्रथम श्रेणी मैच की 98 पारियों में 4,511 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 51.85 और स्ट्राइक रेट 53.12 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 23 अर्धशतक और 14 शतक भी लगाए हैं।
साथ ही इंद्रजीत ने 23 टी-20 की 21 पारियों में 17.89 की औसत और 101.49 की स्ट्राइक रेट से 340 रन जड़े हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।