विजय हजारे ट्रॉफी 2023: कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान ने शानदार अंदाज में जीते मुकाबले
घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में सोमवार को कई मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे जिनमें टीमों ने एकतरफा अंदाज में विरोधी टीमों को रौंद दिया। कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। आइए जानते हैं सोमवार को टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
कर्नाटक ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
कर्नाटक क्रिकेट टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बनाने में सफल रही। आयुष बदोनी ने मैच में 100 रन की शानदार पारी खेली। कर्नाटक के लिए विधाथ कावेरप्पा और वासुकि कौशिक ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। कर्नाटक की टीम ने 27.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। देवदत्त पडिक्कल ने 70 रन की शानदार पारी खेली।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को मिली बड़ी हार
त्रिपुरा ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ 148 रन से मुकाबला जीता। त्रिपुरा ने 258 रन बनाए थे, जवाब में सौराष्ट्र सिर्फ 110 रन ही बना पाई। दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए। त्रिपुरा के जॉयडेब देब ने लिस्ट-A करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। हरियाणा ने चंडीगढ़ को 84 रन से हरा दिया। अंकित कुमार के शतक की मदद से टीम ने 295 रन बनाए थे। चंडीगढ़ सिर्फ 211 रन ही बना पाई।
बंगाल की टीम सिर्फ 84 रन पर हुई ऑलआउट
बंगाल क्रिकेट टीम और तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम सिर्फ 84 रन पर ऑलआउट हो गई। संदीप वारियर ने कर्नाटक के लिए 7 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में तमिलनाडु की टीम को ये 85 रन बनाने में 5 विकेट गिर गए थे। नारायण जगदीशन ने 45 गेंद में 30 रन की पारी खेली थी। मोहम्मद कैफ और ईशान पोरेल ने 2-2 विकेट लिए।
राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को हराया
राजस्थान क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 211 रन बनाए थे। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 151 रन पर ही ऑलआउट हो गई। राहुल चाहर ने राजस्थान के लिए 41 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने लिस्ट-A करियर में चौथी बार 5 विकेट हॉल लिया।
अन्य मुकाबलों के ये रहे परिणाम
आंध्रा की टीम ने आसाम को 5 विकेट से हराया। मुंबई ने रेलवे के खिलाफ 26 रन से जीत दर्ज की। पुडुचेरी को सिक्किम के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली। गुजरात ने अरुणाचल प्रदेश को 8 विकेट से हराया। विदर्भ ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से और मध्य प्रदेश ने पंजाब को 88 रन से हराया। केरल, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और वडोदरा ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। बिहार और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला रद्द हो गया।