
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: पंजाब, बंगाल और ओडिशा ने मजबूती के साथ जीते अपने मुकाबले
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में रविवार को छठे राउंड में कई मैचों में अभूतपूर्व मुकाबले देखने को मिले।
कुछ मुकाबले एकतरफा रहे तो वहीं कुछ में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पंजाब, बंगाल और ओडिशा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की।
आइए जानते हैं रविवार को टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
पंजाब बनाम नागालैंड
पंजाब ने 275 गेंदें शेष रहते जीता मुकाबला
दिन की सबसे बड़ी और रोमांचक जीत पंजाब क्रिकेट टीम ने नागालैंड के खिलाफ दर्ज की।
नागालैंड टीम पहले खेलते हुए 20.1 ओवर में केवल 75 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
पंजाब ने 4.1 ओवर में ही केवल 1 विकेट खोकर 77 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा बलतेज सिंह ने 3 विकेट लेकर कमाल किया।
आंध्र प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 6 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
पहले खेलते हुए आंध्र ने 46.5 ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 41.5 ओवर में ही 255/4 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
उत्तर प्रदेश टीम के लिए इस मुकाबले में आर्यन जुयाल (55), समीर रिजवी (61*) और ध्रुव जुरेल (57*) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
ओडिशा बनाम सिक्किम
ओडिशा ने सिक्किम को 9 विकेट से हराया
ओडिशा क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते सिक्किम क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
पहले खेलते हुए सिक्किम 34.4 ओवर में 111 रन ही बना सकी। ओडिशा ने 21.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
संदीप पटनायक ने 57 और कार्तिक बिसवाल ने 44 रन बनाते हुए टीम को आसान जीत दिला दी।
एक अन्य मुकाबले में केरल क्रिकेट टीम ने पुडुचेरी क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
सौराष्ट्र बनाम रेलवे
सौराष्ट्र ने रेलवे को 8 विकेट से हराया
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का मुजायरा पेश करते हुए रेलवे क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात दे दी।
पहले खेलते हुए रेलवे ने 47.4 ओवर में केवल 165 रन ही बनाकर ढेर हो गई।
सौराष्ट्र ने 37.4 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर ही 169 रन बनाते हुए शानदार जीत हासिल कर ली।
सौराष्ट्र की ओर से प्रेरक मांकड़ (101*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
अन्य परिणाम
अन्य मैचों के परिणामों पर एक नजर
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम (196/3) ने छत्तीसगढ़ (194/4) को 7 विकेट से हरा दिया।
झारखंड (166/2) ने सर्विसेज (1562) को 8 विकेट से हराकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
मेघालय (171/3) ने मणिपुर टीम (248/9) को 33 रन से मात देकर अपना सिक्का जमाया।
हरियाणा क्रिकेट टीम (144/5) ने कर्नाटक क्रिकेट टीम (143) को 5 विकेट से मात दी।
मिजोरम (258/8) ने बिहार (201) को 57 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।