Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: बंगाल ने मध्य प्रदेश को 193 रन से हराया, जानिए अन्य परिणाम 
हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic) हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: बंगाल ने मध्य प्रदेश को 193 रन से हराया, जानिए अन्य परिणाम 

Nov 29, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में बुधवार को चौथे राउंड के मुकाबले खेले गए। कुछ मुकाबलों में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिला, तो कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे जो पूरी तरह से एकतरफा नजर आए। बंगाल क्रिकेट टीम ने मध्य प्रदेश टीम को 193 रन के बड़े अंतर से हराते हुए अपनी ताकत दिखाई। आइए जानते हैं बुधवार को चौथे राउंड में टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।

बंगाल बनाम मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश टीम 61 रन पर हुई ढेर 

दिन की सबसे बड़ी जीत बंगाल टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ दर्ज की। बंगाल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम 20.4 ओवर में केवल 61 रन बनाकर ही ढेर हो गई और 193 रन से मैच हार गई। बंगाल की ओर से शाहबाज अहमद ने 4 विकेट लिए और अक्शदीप ने 3 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की।

हरियाणा बनाम मिजोरम 

हरियाणा ने मिजोरम को 190 रन से रौंदा 

हरियाणा क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए मिजोरम प्रदेश क्रिकेट टीम को 190 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए हरियाणा ने 50 ओवर में 315/6 रन बनाए। जवाब में मिजोरम टीम ने 38.4 ओवर में 125 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से हर्षल पटेल ने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बल्लेबाजी में हरियाणा की ओर से हिमांशु राने (136) ने शतक जमाया।

आंध्र प्रदेश राजस्थान 

राजस्थान ने आंध्र को 38 रन से हराया, अभिजीत तोमर ने खेली शतकीय पारी 

राजस्थान क्रिकेट टीम ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम को 38 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 290 रन बनाए थे। अभिजीत तोमर (124) ने टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। आंध्र प्रदेश टीम 47.4 ओवर में 252 रन ही बना सकी और मैच हार गई। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने 4, मानव सुथार और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए।

विदर्भ बनाम झारखंड 

विदर्भ ने झारखंड को 10 विकेट से मात दी 

झारखंड क्रिकेट टीम को बल्लेबाजों की नाकामी के चलते विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड टीम 33.1 ओवर में 107 रन ही बनाकर ढेर हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। विदर्भ ने 13.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 111 रन बना लिए और 10 विकेट से मैच अपने कब्जे में कर लिया। अथर्व तायडे ने नाबाद 70 रन बनाए।

अन्य परिणाम 

अन्य मैचों के परिणामों पर एक नजर 

केरल (231) ने त्रिपुरा (112) को 119 रन से हरा दिया। मुंबई (69/3) ने पुडुचेरी (67) को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। रेलवे (104/2) ने सिक्किम (103) को 8 विकेट से मात देकर अपनी ताकत दिखाई। कर्नाटक क्रिकेट टीम (218/3) ने बिहार (217/7) को 7 विकेट से मात दी। गुजरात क्रिकेट टीम (233/5) ने उत्तर प्रदेश (232/8) को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब (289) ने गोवा (222) को 67 रन से हरा दिया।