WWE: कोफी ने साइन किया रेसलमेनिया कॉन्ट्रैक्ट, देखें स्मैकाडउन की टॉप घटनाओं के वीडियो
क्या है खबर?
रेसलमेनिया मात्र चार दिन दूर रह गया है और उससे पहले इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो में कई मैच कराए गए।
बैटल रॉयल मुकाबले की तरह ही नौ मिक्स्ड टैग टीम बनाकर कुल 18 रेसलर्स के बीच मुकाबला कराया गया।
एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच मारपीट रुकने का नाम ही नहीं ले रही है तो वहीं समोआ ज़ो लगातार अपना रौद्र रूप धारण किए हुए हैं।
देखें, इस हफ्ते स्मैकडाउन पर हुई टॉप घटनाओं के वीडियो।
स्टाइल्स बनाम ऑर्टन
केविन ओवेंस के शो पर भिड़े स्टाइल्स और ऑर्टन
केविन ओवेंस ने स्मैकडाउन पर अपने टॉक शो में रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स को बुलाया था। स्टाइल्स और ऑर्टन के बीच फ्यूड चल रही है।
दोनों के बीच खूब जुबानी जंग हुई, लेकिन फिर ऑर्टन ने स्टाइल्स की पर्सनल लाइफ पर कुछ कमेंट कर दिया जिसके बाद ओवेंस खुद शो छोड़कर चले गए।
ओवेंस के जाते ही दोनों ही सुपरस्टार एक-दूसरे पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े, लेकिन ऑर्टन केे RKO ने स्टाइल्स को चित कर दिया।
समोआ ज़ो
समोआ ज़ो ने अली को खूब मारा
लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने वाले मुस्तफा अली ने रिंग में वापसी कर ली है और उन्हें समोआ ज़ो से बदला लेने का मौका दिया गया था।
हालांकि, ज़ो को हरा पाना इतना आसान नहीं है और अली की उनसे पुरानी दुश्मनी भी है। दोनों ने ही एक-दूसरे को खूब मारा।
ज़ो के लॉक में फंसने के बाद अली के पास कोई चारा नहीं था और वह लगभग बेहोश होकर मुकाबला हार गए।
टैग टीम
18 लोगों की मिक्स्ड टैग टीम ने लड़ा मुकाबला
स्मैकडाउन में एक पुरुष और एक महिला सुपरस्टार को एक टीम में रखते हुए कुल नौ टीमें बनाई गईं जिनके बीच मुकाबला कराया गया।
ब्लू ब्रांड के टॉप मेल और फीमेल सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया जिनमें असुका, मैंडी रोज़, नेओमी, जैफ हार्डी, आर ट्रुथ और एंड्राडे जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे।
अंत में केवल असुका और जैफ की जोड़ी रिंग में बची, लेकिन असुका ने जैफ को भी एलिमिनेट करते हुए अकेले यह मुकाबला जीता।
कोफी किंग्सटन
कोफी ने साइन किया रेसलमेनिया कॉन्ट्रैक्ट
रेसलमेनिया में कोफी किंग्सटन का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन से होने वाला है।
इस मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय ब्रायन ने कोफी को डराने और उनके साथ माइंडगेम खेलने की कोशिश की।
हालांकि, कोफी ने उनकी चालाकी को पकड़ते हुए उन्हें खूब कायदे के साथ जवाब दिया और कहा कि ब्रायन मुकाबले हारने के डर से बौखला गए हैं।
कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है और कोफी ने कहा है कि वह मुकाबला जीत रहे हैं।