WWE: देखें, रॉ में हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो
क्या है खबर?
WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलिंग फैंस के लिए काफी खास रहा। रोमन रेंस की वापसी ने रेसलिंग फैंस को काफी ज़्यादा खुशी दी है।
हालांकि, रोमन की वापसी के अलावा भी एक बड़े सुपरस्टार ने बैकस्टेज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन उनकी उपस्थिति काफी खतरनाक थी।
शो पर कुछ शानदार मुकाबले भी लड़े गए और कुछ माहौल बनाने वाले काम भी हुए। देखें शो की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
बैकी लिंच
बैकी लिंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैकी लिंच को कंपनी से निलंबित किए जाने के बाद पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने चेतावनी दी थी कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
हालांकि, इन सब बातों की परवाह किए बिना 'द मैन' एक बार फिर रिंग में घुस आईं और उन्होंने नताल्या पर हमला बोल दिया।
इसके बाद वहां मौजूद रोंडा राउज़ी ने भी बैकी का सामना करने की तेजी दिखाई, लेकिन पुलिस ने बैकी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर बाहर चली गई।
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ली
स्ट्रोमैन के आगे टिक नहीं सके लैश्ली
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली के बीच मुकाबला हो रहा था जिसमें लैश्ली शुरुआत से ही स्ट्रोमैन को सेटल नहीं होने देना चाहते थे।
हालांकि, काफी पिटाई होने के बाद भी स्ट्रोमैन ने अपने भीमकाय शरीर का इस्तेमाल किया और लैश्ली पर जवाबी हमला कर दिया।
स्ट्रोमैन की एक सीधी लात मुंह पर खाने के बाद लैश्ली संभल पाते इससे पहले ही स्ट्रोमैन ने उनको दौंड़ते अपने भारी शरीर का धक्का दिया जिससे वह बोर्ड में टकराकर चित हो गए।
रोंडा राउज़ी
रोंडा ने कहा उन्हें रेसलमेनिया पर बैकी लिंच चाहिए
बैकी लिंच की हरकत से बेहद नाराज़ रोंडा राउज़ी ने स्टेफनी मैकमैहन को बुलाया और उनसे कहा कि रेसलमेनिया पर उन्हें बैकी लिंच का मुकाबला करना है।
हालांकि, स्टेफनी ने कहा कि लिंच निलंबित हो चुकी हैं और फिलहाल उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है तो उनका रेसलमेनिया पर आना किसी भी मायने में संभव नहीं है।
स्टेफनी के कहने के बावजूद रोंडा लगातार उन्हें यह मुकाबला कराने के लिए राजी कराने पर तुली हुई थीं।
बटिस्टा
बटिस्टा ने किया रिक फ्लेयर पर हमला
WWE यूनिवर्स अपने हाल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर का जन्मदिन मना रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बटिस्टा ने सरप्राइज एंट्री लेते हुए बैकस्टेज पर रिक फ्लेयर पर हमला किया और ट्रिपल एच को संदेश देने की कोशिश की।
जब तक ट्रिपल एच भागकर बैकस्टेज पर पहुंचते तब तक बटिस्टा गायब हो चुके थे। हालांकि, इस घटना ने माहौल गर्म करने का काम किया है।
बेली बनाम नाया जैक्स
बेली ने 'प्लस साइज' नाया को हराया
बेली बनाम नाया जैक्स मुकाबले में रॉ में विमेंस डिवीजन का शानदार मुकाबला देखने को मिला।
हालांकि, 'प्लस साइज' नाया को बेली के सामने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने भी बेली को कड़ा सबक सिखाया।
नाया की पार्टनर टमिन स्नूका ने मैच में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन साशा बैंक्स ने ऐसा होने नहीं दिया।
अंत में बेली ने नाया को पिन करके यह मुकाबला जीत लिया।