WWE: द मिज़ से भिड़ेंगे शेन मैकमैहन, स्मैकडाउन लाइव पर हुई टॉप-5 घटनाओं के वीडियो देंखे
स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड WWE यूनिवर्स के लिए काफी कुछ लेकर आया। लंबे समय बाद रैंडी ऑर्टन माइक पर अपनी स्किल्स दिखा रहे थे। रे मिस्टेरियो ने क्लासिक मुकाबला लड़ा तो वहीं महिला डिवीजन में असुका को एक बार फिर रिंग में आने का मौका दिया गया। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर की राइवलरी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। देखें, टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
रेसलमेनिया पर द मिज़ से भिड़ेंगे शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन ने हाल ही में अपने दोस्त और टैग टीम पार्टनर द मिज़ पर हमला किया था और उसी के बारे में बात करने के लिए वह इस हफ्ते स्मैकडाउन पर आए। द मिज़ पर हमला करने के पीछे शेन ने कई कारण गिनाए। जिनमें उन्होंने कहा कि लोग केवल उनसे अपने मतलब की चीज कराने की कोशिश करते हैं। शेन ने अंत में द मिज़ के साथ रेसलमेनिया मुकाबले की भी घोषणा की।
रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स में हुई नोंकझोक
रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से एजे स्टाइल्स पर खफा हैं। ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स की खूब बेइज़्ज़ती की और खुद को उनसे काफी महान और बड़ा रेसलर बताया। इसी बीच स्टाइल्स भी वहां पहुंचे और उन्होंने ऑर्टन को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्टाइल्स ने कहा कि ऑर्टन अपने साथ रहने वाले लोगों को इस्तेमाल करके छोड़ देते हैं। स्टाइल्स ने वाइपर को रेसलमेनिया पर मुकाबले के लिए भी चैलेंज दिया।
टैग टीम मुकाबला हारने के बाद फूटा समोआ ज़ो का गुस्सा
आर ट्रुथ और रे मिस्टेरियो की टीम का सामना समोआ ज़ो और एंड्राडे की टीम से हुआ। आर ट्रुथ ने जॉन सीना के मूव्स का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर मिस्टेरियो ने एंड्राडे और ज़ो पर 619 का इस्तेमाल किया। मिस्टेरियो ने ज़ो को पिन करके अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया। इसके बाद ज़ो ने ट्रुथ पर हमला किया और फिर अपने ही साथी एंड्राडे पर भी टूट पड़े। ज़ो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
असुका ने डेविले को कराया टैपआउट
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन असुका और सोन्या डेविले के बीच मुकाबला हो रहा था। रिंग के बाहर डेविले की पार्टनर मैंडी रोज भी मौजूद थीं। असुका ने डेविले और मैंडी रोज दोनों पर हमले किए और अंत में डेविले को अपने जाल में फंसा लिया। डेविले को टैपआउट करना पड़ा और असुका ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद डेविले और रोज में कुछ तनातनी भी दिखाई दी।
बैकी लिंच के बीच में आईं द क्वीन
बैकी लिंच ने रिंग में आकर लोगों को बताया कि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निलंबित होने से लेकर गिरफ्तार किए जाने तक उन्होंने काफी कुछ झेला है। इसके अलावा उन्होंने रोंडा राउज़ी को बुद्धू भी कहा और बताया कि उन्होंने रेसलमेनिया में पहुंचने के लिए माइंडगेम खेला था। इसी बीच शार्लेट फ्लेयर वहां पहुंच गईं और उन्होंने कहा कि वह बैकी और रोंडा दोनों को क्वीन के सामने झुकाएंगी।