WWE: जब रिंग में रेसलर्स ने इस्तेमाल किए अजीबो-गरीब हथियार, देखें वीडियो
WWE रिंग में कुर्सी, मेज, स्टील की सीढ़ियां और भी कई अन्य हथियारों का इस्तेमाल आम बात है। हालांकि, इन हथियारों के अलावा जब कोई हथियार रिंग में इस्तेमाल किया जाता है तो फैंस को काफी अलग अनुभव होता है। कई मौके ऐसे रहे हैं जब मैच जीतने या फिर किसी रेसलर से बदला लेने के लिए WWE सुपरस्टार्स ने अजीबो-गरीब हथियारों का इस्तेमाल किया है। देखें, रिंग में इस्तेेमाल की गई 5 ऐसी ही अजीब हथियारों का वीडियो।
सीना ने लगाया बटिस्टा पर Duct Tape
जॉन सीना और डेव बटिस्टा की राइवलरी WWE की सबसे बेहतरीन राइवलरी में से एक है। 2011 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला लड़ा जा रहा था जिसे जीतने के लिए सीना ने बेहद अनोखे हथियार का इस्तेमाल किया। सीना ने बटिस्टा को रिंग के पोल की तरफ खींचा और उनके पैरों को उसमें फंसाकर ढेर सारा टेप लगा दिया। इसके बाद बटिस्टा खड़े नहीं हो सके और सीना ने मुकाबला जीत लिया।
अल स्नो ने क्रैश होली पर Bowling Ball से किया हमला
2000 में क्रैश होली और अल स्नो के बीच मुकाबला चल रहा था। दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे पर कई हथियारों का प्रयोग किा। रिंग के अंदर से लेकर बाहर तक खूब फाइट हुई, लेकिन कोई भी रेसलर हार मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद स्नो ने अपने शैतानी दिमाग को चलाया और रिंग के कोने में पड़े होली पर Bowling Balls से हमला कर दिया। बॉल सीधा होली के गुप्तांग पर लगी जिसका दर्द आप समझ सकते हैं।
अनोखे अंदाज में किया छाते से हमला
WWE रिंग में कुर्सी, मेज और यहां तक कि रिंग के किनारे रखी हुई स्टील की सीढ़ियों से हमला करते हुए आपने कई सुपरस्टार्स को देखा होगा। क्या आपने कभी किसी को WWE रिंग में छाते से हमला करते हुए देखा है? मेरे ख्याल से तो नहीं ही देखा होगा। हालांकि, जैक गलाघेर ने आरिया डाइवारी पर छाते से अनोखे अंदाज में हमला किया जिसे देखकर आपको हंसी आ सकती है।
मैकइंटायर ने एम्ब्रोज़ पर किया पेंसिल से हमला
दो हफ्ते पहले रॉ में ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मुकाबला लड़ा गया। इस मुकाबले में रेसलर्स रिंग से बाहर या अंदर कहीं भी लड़ सकते हैं और किसी भी हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, मैकइंटायर ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। मैकइंटायर ने एम्ब्रोज़ की आंखों में पेंसिल घोंप दी जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकती थी।
स्ट्रोमैन ने इलायस पर किया विशालकाय गिटार से हमला
इलायस को हमेशा WWE रिंग में गिटार के साथ परफॉर्म करते हुए देखा जाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए गिटार का साइज क्या होगा? पिछले साल फरवरी में इलायस रिंग में परफॉर्म कर रहे थे इतने में स्ट्रोमैन भी खूब विशालकाय गिटार के साथ वहां पहुंच गए। पहले तो उन्होंने इलायस को खूब पीटा और उसके बाद उन पर अपने विशालकाय गिटार से हमला किया।