सेकेंडों में लगाया गोल, देखें इंटरनेशनल फुटबॉल में लगे सबसे तेज गोल्स के वीडियो
इस बात में कोई शक नहीं है कि फुटबॉल विश्व का सबसे मशहूर खेल है। इस खेल के नजरिए से देखें तो इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू है गोल करना। सालों से हमने गोल दागने वाले खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड बनते देखा है जिसमें सबसे तेज गोल दागने का रिकॉर्ड भी शामिल है। इसी क्रम में हम एक नजर डाल रहे हैं इंटरनेशनल फुटबॉल में अब तक लग चुके सबसे तेज गोलों पर।
इंटरनेशनल फुटबॉल का सबसे तेज गोल
इंटरनेशनल फुटबॉल का सबसे तेज गोल 3 साल पहले 2016 में लगा था। 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर में बेल्जियम का सामना गिब्राल्टर से हो रहा था। मैच शुरु होते हैं बेल्ज़ियम के क्रिस्चियन बेनटेके ने सीधा विपक्षी टीम के डिफेंस में घुसपैठ बनाई। जेमी बोसियो की गलती का फायदा उठाकर बेनटेके ने गेंद पर कब्जा जमाया और गोल दाग दिया। बेल्ज़ियम ने मुकाबला 6-0 से जीता था।
सैन मरीनो के स्टार ने इंग्लैंड के खिलाफ दागा काफी तेज गोल
1993 में जब इंग्लैंड का सामना सैन मरीनो से हुआ तब वे 1994 फीफा विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। किक-ऑफ के तुरंत बाद ही स्टुअर्ट पीयर्स ने डेविड सीमैन के लिए लॉन्ग पास किया था जिसे डेविडे गुआलटिएरी ने चतुराई के साथ रिसीव किया और 8.3 सेकेंड में मरीनो को मैच में बढ़त दिला दी। हालांकि, बाद में इंग्लैंड ने 7 गोल दागते हुए मुकाबला जीत लिया था।
एक अफ्रीकी फुटबॉलर जिसने डेब्यू मुकाबले में बनाया इतिहास
नाइजीरिया के एक फुटबॉलर ने इस साल इतिहास रच दिया था। भले ही यह एक दोस्ताना मुकाबला था, लेकिन नाइजीरिया के पॉल ओनुआछु ने मैच का एकमात्र गोल मात्र 10 सेकेंड के अंदर दाग दिया था। गौरतलब है कि यह उनका डेब्यू मुकाबला भी था। मिस्त्र के खिलाफ खेलते हुए नाइजीरिया के डिफेंस ने उनकी तरफ गेंद को चिप किया था और उन्होंने केवल एक टच में गोल दाग दिया।
तुर्की का स्टार
2002 फीफा विश्व कप के तीसरे स्थान के लिए साउथ कोरिया और तुर्की के बीच मुकाबला हो रहा था। गौरतलब है कि दोनों ही अंडरडॉग टीमों का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा था। किक-ऑफ के तुरंत बाद ही कोरिया के होंग म्योंग-बो को इहान मांसिज ने इंटरसेप्ट किया और तुरंत ही गेंद को हकन सुकुर की तरफ पास किया। सुकुर ने बिना कोई गलती किए मात्र 11.07 सेकेंड में ही तुर्की को बढ़त दिला दी।
सबसे तेज गोल दागने वाले भारतीय खिलाड़ी
इस लिस्ट में हमारे पास एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी है। 1999 साउथ एशियन गेम्स में भारत के आई.एम. विजयन शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी। भूटान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। मैच शुरु होने के 12 सेकेंड के अंदर ही उन्होंने गोल दाग दिया और वह सबसे तेज गोल दागने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।