BCCI मीडिया अधिकार: वायकॉम-18 ने हासिल किए घरेलू टीवी और डिजिटल मैचों के अधिकार
वायकॉम-18 ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। वायकॉम-18 ने डिजिटल और टेलीविजन दोनों अधिकार अपने नाम किए हैं। उसे प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। BCCI की ओर से इसके लिए ई-नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज से इस अनुबंध की शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी।
2028 में समाप्त होगा समझौता
मार्च 2028 में समाप्त होने वाले समझौते के तहत वायकॉम-18 पांच वर्षों के दौरान 88 खेलों का प्रसारण करेगा। इसके लिए उसने ने 5,966.4 रुपये चुकाए हैं। इसके साथ ही वायकॉम-18 को BCCI के तीसरे अधिकार मिल गए हैं। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डिजिटल अधिकार और महिला प्रीमियर लीग (WPL) की लीनियर और डिजिटल अधिकार वायकॉम-18 के पास थे। BCCI सचिव जय शाह ने वायकॉम-18 को मीडिया अधिकार मिलने की पुष्टि की है।
जय शाह ने दी बधाई
जय शाह ने वायकॉम 18 को बधाई दी है। शाह ने ट्वीट किया, 'वायकॉम-18 को अगले 5 वर्षों के लिए लीनियर और डिजिटल दोनों के लिए मीडिया अधिकार जीतने की बधाई। भारतीय क्रिकेट लगातार आगे बढ़ता रहेगा। IPL और WPL के बाद हम BCCI मीडिया अधिकार के साथ साझेदारी का विस्तार करते हैं। हम साथ मिलकर क्रिकेट प्रशंसकों की कल्पना पर कब्जा करना जारी रखेंगे। उन्होंने स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को धन्यवाद दिया।'