इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानिए दिग्गजों की राय
भारत और इंग्लैंड की टीमें 01 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी कर दी है। इस समय 2-1 से सीरीज में भारत ने बढ़त बनाई हुई है और आखिरी टेस्ट सीरीज के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस अहम मैच को लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी राय दी हैं, उन पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड इस समय भारत से बेहतर लय में है- जहीर
पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को उनके हालिया प्रदर्शन का फायदा मिलने वाला है। जहीर ने Cricbuzz से कहा, "इंग्लैंड ने पिछले एक साल में भारत से अधिक टेस्ट खेले हैं। मेरा मानना है कि मैच अभ्यास के मामले में इंग्लैंड भारत से आगे है। इंग्लैंड ने हाल ही में बहुत सारे मैच खेले हैं और टीम में बड़े बदलाव भी किए हैं। वे इस समय भारत से बेहतर लय में हैं।"
आखिरी टेस्ट में भारत पर होगा दबाव- मोईन
इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को दावेदार बताया है और कहा है कि भारत इस मैच के लिए दबाव में होगा। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, "अगर यह सीरीज पिछले साल खत्म हो जाती तो भारत 3-1 से जीत जाता, लेकिन अब इंग्लैंड जिस तरह से खेला है, उससे भारत दबाव महूसस कर सकता है। अगर इंग्लिश टीम पिछले कुछ मैचों में खेले गए तरीके से ही खेलती है, तो मैच जीतने के लिए दावेदार होगी।"
भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका- हरभजन
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत के पास सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, "बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की एक नई टीम है लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना है। दूसरी तरफ भारत के पास कई सालों बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का शानदार मौका और इस मैच को जीतने की काबिलियत है। अगर वे इसे हासिल कर लेते हैं तो यह एक बड़ी सीरीज जीत होगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की जमीं पर अब तक सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज जीती हैं जबकि 14 में हार झेली है। इनके अलावा एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। बता दें इंग्लैंड में भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी।
इंग्लैंड की टीम एकजुट नजर आ रही है- स्वान
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम एकजुट नजर आ रही है। 60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले स्वान ने कहा, "आप एक इंग्लैंड टीम का सामना करने जा रहे हैं जहां जो रूट अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए हैं। जहां ओली पोप इंग्लैंड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रहे हैं। बेन स्टोक्स ने टीम को एकजुट किया है।"
शानदार लय में चल रही है इंग्लिश टीम
नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व ने इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में आक्रामक खेल दिखाया था और तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने मई 2013 के बाद पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। कीवी टीम ने 2018 और 2021 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन सीरीज जीती थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी।