इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली होने चाहिए कप्तान- मोईन अली
क्या है खबर?
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के बाद से आइसोलेशन में हैं। उनके 01 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इस बीच इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए।
आइए जानते हैं मोईन ने क्या कहा है।
बयान
एजबेस्टन टेस्ट के लिए मैं कोहली को कप्तानी दूंगा- मोईन
35 वर्षीय मोईन ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "क्योंकि विराट पिछले साल खेली सीरीज में कप्तान थे, इसलिए मैं इस एक मैच के लिए उन्हें कप्तानी दूंगा। लेकिन यह स्पष्ट रूप से उनका फैसला है कि वह इसे लेना चाहते है या नहीं। वह शायद दोबारा से कप्तानी नहीं करना चाहते।"
बता दें बीते साल कोहली की कप्तानी में भारत ने चार टेस्ट खेले थे और 2-1 से बढ़त बनाई थी। स्थगित हुआ पांचवा टेस्ट 01 जुलाई से खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के तुरंत बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें 40 में जीत जबकि 17 में टीम हारी (ड्रॉ- 11) थी।
बयान
आखिरी टेस्ट में भारत पर होगा दबाव- मोईन
मोईन ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को दावेदार बताया है और कहा है कि भारत इस मैच के लिए दबाव में होगा।
उन्होंने आगे कहा, "अगर यह सीरीज पिछले साल खत्म हो जाती तो भारत 3-1 से जीत जाता, लेकिन अब मुझे लगता है कि इंग्लैंड जिस तरह से खेला है, उससे भारत थोड़ा दबाव महूसस कर सकता है। अगर इंग्लिश टीम पिछले कुछ मैचों में खेले गए तरीके से ही खेलती है, तो मैच जीतने के लिए दावेदार होगी।"
कप्तानी
बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
रिपोर्ट्स में मुताबिक अगर रोहित एजबेस्टन टेस्ट तक स्वस्थ नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो वह कपिल देव के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे।
बता दें हाल ही लीसेस्टरशायर के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में रोहित के चले जाने के बाद बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी।
लेखा-जोखा
शानदार लय में चल रही है इंग्लिश टीम
नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व ने इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में आक्रामक खेल दिखाया था और तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
इंग्लैंड ने मई 2013 के बाद पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। कीवी टीम ने 2018 और 2021 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन सीरीज जीती थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी।