वेंकटेश प्रसाद ने साधा राहुल पर निशाना, दी IPL छोड़कर काउंटी खेलने की नसीहत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर हमले तेज कर दिए हैं। वेंकटेश लगातार राहुल पर उनके टेस्ट प्रदर्शन को लेकर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने राहुल को काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। वेंकटेश ने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल को काउंटी क्रिकेट खेलकर टेस्ट टीम में वापसी करनी चाहिए। ठीक वैसे ही जैसे चेतेश्वर पुजारा ने किया था, लेकिन क्या वो IPL छोड़कर इंग्लैंड जा पाएंगे?'
लगातार खराब रहा है राहुल का टेस्ट में प्रदर्शन
पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल ने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 के स्कोर बनाए हैं। जनवरी 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक लगाया था। साल 2022 में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से 137 रन बनाए थे। 2023 में अब तक खेले दो टेस्ट में वह 12.66 की औसत से केवल 38 रन बना पाए हैं।