वनिंदु हसरंगा टी-20 क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को पीछे छोड़ा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हसरंगा लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। हसरंगा के 695 रेटिंग अंक हो गए हैं। राशिद के 694 रेटिंग अंक हैं। हसरंगा ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले महीने खेला था। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसे हुए राशिद खान पीछे?
राशिद हाल ही में UAE के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से जीता, लेकिन राशिद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इसी का फायदा हसरंगा को मिला। अब दोनों के बीच सिर्फ 1 रेटिंग अंक का अंतर है। बता दें कि वर्तमान में टी-20 रैंकिंग में शीर्ष के 7 गेंदबाजों में 5 लेग स्पिनर हैं।
टी-20 क्रिकेट में शानदार रहा है हसरंगा का प्रदर्शन
हसरंगा ने साल 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 55 मैच खेले हैं और 89 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 6.8 की रही है। हसरंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 विकेट है। लसिथ मलिंगा (107) ही श्रीलंका के लिए उनसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 503 रन भी बनाए हैं।
2022 में किया था हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन
पिछले साल हसरंगा टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 19 मैच खेले थे और 15.67 की शानदार औसत से 34 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 विकेट का रहा था। उनकी इकॉनमी 7.40 की रही थी। बल्लेबाजी में उन्होंने 154 रन बनाए थे। इस साल श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सिर्फ 3 मैच खेले हैं और 33.00 की औसत से 3 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
टी-20 विश्व कप में हसरंगा का रहा है जलवा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के अलावा हसरंगा 2 बार टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2021 के टी-20 विश्व कप में 8 मैच खेले थे और इसमें वह 16 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। 2022 के टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 8 मैच में 15 विकेट झटके थे। वह टी-20 विश्व कप में हैट्रिक भी ले चुके हैं।