Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने लगाया सीरीज का तीसरा और करियर का 22वां अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने लगाया सीरीज का तीसरा और करियर का 22वां अर्धशतक

Mar 09, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अपना अर्धशतक 146 गेंदों में पूरा किया जिसमें 9 चौके शामिल रहे। यह वर्तमान दौरे पर उनका लगातार दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा अर्धशतक है। ख्वाजा के करियर का यह 22वां अर्धशतक है। 60वां टेस्ट खेल रहे ख्वाजा 13 शतक भी लगा चुके हैं।

प्रदर्शन

अब तक ऐसा रहा है सीरीज में ख्वाजा का प्रदर्शन

नागपुर टेस्ट में दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाने वाले ख्वाजा ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शानदार 81 रन बनाए थे। इसके बाद इंदौर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 रन बनाए थे। वर्तमान सीरीज में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह सीरीज में अपने 200 रन पूरे कर चुके हैं और रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।