Page Loader
लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, US ओपन में खत्म हुई भारत की चुनौती
US ओपन के सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन (तस्वीर: ट्विटर/@India_AllSports)

लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, US ओपन में खत्म हुई भारत की चुनौती

Jul 16, 2023
03:25 pm

क्या है खबर?

US ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त सेन दूसरी वरीयता प्राप्त मौजूदा ऑल-इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग के खिलाफ 17-21, 24-22, 17-21 से हार गए। BWF सुपर 300 टूर्नामेंट का यह मुकाबला 1 घंटे 16 मिनट तक चला। फेंग और सेन के बीच यह मुकाबला काफी करीबी रहा। सेन ने दूसरा गेम जीता और वह पहला-तीसरा गेम हार गए।

प्रदर्शन

सेन ने कीं कुछ गलतियां

पहले गेम में दोनों खिलाड़ी 17 अंकों तक बराबरी पर थे। उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने आक्रामक रवैया दिखाया, जबकि सेन ने कुछ गलतियां कीं। सेन ने आसानी से हार न मानते हुए दूसरे गेम में जोरदार वापसी की। 22 अंकों तक दोनो खिलाड़ी बराबरी पर थे। सेन ने 2 अंक हासिल कर मुकाबले में वापसी की। तीसरे गेम में फेंग ने शुरू से ही बढ़त बनाई। सेन ने वापसी का भरसक प्रयास किया, लेकिन फेंग ने मैच जीत लिया।