कोपा अमेरिका: जापान से 2-2 का ड्रॉ खेलकर उरुग्वे ने क्वार्टर फाइनल की तरफ बढ़ाए कदम
कोपा अमेरिका में खेले गए मुकाबले में जापान ने शानदार खेल दिखाया और उरुग्वे को 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया। यह मुकाबला जितना क्लासिक हुआ उतने की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। जापान ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी, लेकिन लुइस सुआरेज़ के गोल की बदौलत उरुग्वे ने मैच में वापसी की। दूसरे हाफ में एक बार फिर जापान ने बढ़त ली, लेकिन उरुग्वे ने मुकाबला ड्रॉ करा लिया।
पहले हाफ में जापान ने ली बढ़ी बढ़त
पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से हुए और लुइस सुआरेज़ ने 60 यार्ड की दूरी से लगभग गोल दाग ही दिया था तो वहीं शिंजी ओकाजाकी ने सिक्स यार्ड से गोल दागने का मौका गंवाया। 25वें मिनट में कोजी मियोशी ने पास मिलने पर शानदार फिनिश करते हुए जापान को बढ़त दिला दी। सात मिनट बाद ही VAR की मदद से उरुग्वे को पेनल्टी किक मिली जिस पर गोल दागते हुए सुआरेज़ ने स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ मे फिर बराबर रहीं दोनों टीमें
दूसरे हाफ में 14 मिनट का खेल हुआ था कि मियोशी ने एक और गोल दागकर जापान को फिर से बढ़त दिला दी। हालांकि, इस बार भी उरुग्वे को स्कोर बराबर करने में ज़्यादा समय नहीं लगा और उन्होंने 66वें मिनट में होजे हिमेनेज के हेडर की बदौलत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। अंतिम मिनटों में सुआरेज़ का हेडर क्रॉसबार से टकराया और उरुग्वे को विनिंग गोल मिलते-मिलते रह गया।
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंची जापान
जापान को अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन्स चिली के खिलाफ 4-0 की हार झेलनी पड़ी थी। उरुग्वे के खिलाफ उन्हें हर हाल में जीत हासिल करनी थी, लेकिन वे मात्र ड्रॉ़ ही हासिल कर सके। जापान के पास दो मैचों में केवल एक अंक ही हैं और उनके पास अब केवल एक मैच ही बचा है। उरुग्वे और चिली का अगले राउंड में जाना लगभग पक्का है तो जापान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।