
ऐसा रहा है अश्लील मैसेज विवाद के कारण कप्तानी छोड़ने वाले पेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। पेन पर तस्मानिया में उनके साथ काम कर रही एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं। इसी मामले के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भविष्य का स्टार माने जा रहे पेन का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
आइए जानते हैं कैसा रहा है पेन का अंतरराष्ट्रीय करियर।
डेब्यू
2009 में पेन ने किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
2005 में तस्मानिया के लिए शेफील्ड शील्ड डेब्यू करने के बाद पेन को 2009 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका मिला था। अगस्त 2009 में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था।
इसके बाद जुलाई 2010 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स में स्टीव स्मिथ के साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें भारत दौरे पर भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भेजे जाने की काफी उम्मीद थी।
चोट
2010 में चोटिल होने के बाद सात साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम से रहे बाहर
नवंबर 2010 में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान डर्क नैनेस की गेंद से पेन के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे और तस्मानिया की टीम में भी उनकी जगह खत्म हो गई थी।
ऐसा लग रहा था कि इस चोट के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया है, लेकिन फरवरी 2017 में उन्हें अचानक घरेलू टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बुलावा आया था।
कप्तानी
स्मिथ और वॉर्नर के बैन होने के कारण मिली टेस्ट टीम की कप्तानी
नवंबर 2017 में पेन को अनुभवहीन ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था और कुछ हफ्तों बाद ही उन्हें एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए भी टीम में शामिल कर लिया गया था।
मार्च 2018 में स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। इस बीच पेन को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
एशेज
2001 के बाद एशेज रिटेन करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने थे पेन
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी पाने के बाद से पेन लगातार कप्तान बने रहे और टेस्ट मुकाबले खेलते रहे। 2019 क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में भी पेन ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।
उनकी कप्तानी में सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। 2001 में स्टीव वॉ के बाद वह एशेज रिटेन करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने थे।
2020-21
भारत के खिलाफ गंवाई सीरीज, स्लेजिंग के कारण काफी चर्चा में रहे
2020 के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। उस सीरीज के दौरान पेन ने काफी ज्यादा स्लेजिंग की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाया था। इसके बाद पेन की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठने लगे थे।
ताजा मामला
कप्तानी छोड़ने के बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो सकते हैं पेन
अब पेन ने चार साल पुराने मामले को लेकर टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी है। 37 साल के हो चुके पेन का बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब कप्तानी छोड़ने के बाद उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर संदेह पैदा हो गया है।
अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एलेक्स कैरी को एशेज के लिए विकेटकीपर के रूप में मौका दिया जाएगा।