LOADING...
विराट कोहली की चोट पर सामने आई बड़ी जानकारी, क्या खेलेंगे दूसरा वनडे?
दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा होंगे विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली की चोट पर सामने आई बड़ी जानकारी, क्या खेलेंगे दूसरा वनडे?

Feb 07, 2025
03:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि कोहली की चोट अब ठीक है और वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा होंगे। बता दें कि कोहली को अपने दाहिने घुटने में सूजन के कारण नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच से बाहर होना पड़ा था।

बयान

गिल ने क्या दिया बयान?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज करने और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद गिल ने कहा, "विराट कोहली की चोट मामूली है और चिंता की कोई बात नहीं है। वह अगले मैच (9 फरवरी) के लिए निश्चित रूप से फिट होंगे।" कोहली के चोट के कारण बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर को उनकी जगह टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए अर्धशतक (59) जड़ दिया।

खुलासा

एक दिन पहले तक ठीक थे कोहली

टीम के सपोर्ट स्टाफ के मुताबिक, पहले वनडे से एक दिन पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कोहली का घुटना पूरी तरह ठीक था और वह अभ्यास भी कर रहे थे, लेकिन जब वह होटल वापस आए तो उसमें सूजन आ गई थी। इसके बाद देर रात उन्हें पहले वनडे से आराम देने का फैसला किया गया था। सूत्र ने बताया कि टीम प्रबंधन चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कोहली को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।