
WPL 2024: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर दर्ज की पहली जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के छठे मैच में यूपी वारियर्स (UPW) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैली मैथ्यूज के अर्धशतक (55) की बदौलत 161/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में UPW ने किरण नवगिरे की पारी (57) की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
UPW ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
MI ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद 36/0 का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुई।
इसके बाद मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया, जबकि नेट साइवर-ब्रंट (19) और अमेलिया केर (23) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में नवगिरे और एलिसा हीली (33) ने 94 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने जीत दिलाई।
मैथ्यूज
मैथ्यूज ने खेली उम्दा पारी
मैथ्यूज ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मौजूदा सीजन में उनकी खराब शुरुआत रही थी।
अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सकी थी, जबकि अपने दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स (GG) के विरुद्ध सिर्फ 7 रन बनाए थे। ये WPL में उनका कुल दूसरा अर्धशतक रहा।
नवगिरे
नवगिरे ने 25 गेंदों पर ही जड़ा अर्धशतक
UPW से पारी की शुरुआत करने आई नवगिरे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 25 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह UPW की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने हैरिस (25 गेंदों, WPL 2023) की बराबरी की है।
विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करने वाली नवगिरे 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
हैरिस और दीप्ति
हैरिस और दीप्ति ने दिलाई जीत
UPW ने 98 रन तक शीर्षक्रम के अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हैरिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से दीप्ति का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हैरिस की जोरदार बल्लेबाजी के सामने MI की गेंदबाज बेबस नजर आए।
हैरिस ने 17 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली।