
बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष बनेंगे उन्मुक्त चंद, मेलबर्न रेनेगेड्स में शामिल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके उन्मुक्त चंद अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है। इसके साथ ही उन्मुक्त BBL में खेलने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त को भविष्य का बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा था, लेकिन वह कभी भारत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके थे।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
मैं हमेशा से BBL में खेलना चाहता था- उन्मुक्त
उन्मुक्त ने इस साल की शुरुआत में अमेरिका में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसका मतलब है कि वह BBL समेत अन्य घरेलू लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
BBL में खेलने को लेकर उन्मुक्त ने कहा, "मैं अब दुनिया भर की सभी लीगों में खेल सकता हूं, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बड़ा मौका है। यह एक बेहतरीन मंच है और मैं हमेशा से वहां खेलना चाहता था।"
ट्विटर पोस्ट
मेलबर्न रेनेगेड्स ने दी जानकारी
Big news... @UnmuktChand9 🔒
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) November 4, 2021
The former India A and India U19 captain is officially a Renegade!#GETONRED
बयान
मेलबर्न की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं उन्मुक्त
उन्मुक्त मेलबर्न की ओर से आरोन फिंच, ड्वेन ब्रावो और इमाद वसीम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे।
उन्होंने नई टीम से जुड़ने पर कहा, " मैं आने वाले वर्षों में अपना नाम बनाना चाहता हूं। मैं वास्तव में मेलबर्न जाने के लिए उत्सुक हूं। मैंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने का लुत्फ उठाया है। मुझे पता है कि मेलबर्न में बहुत सारे भारतीय हैं, इसलिए यह अच्छा होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि काफी दर्शक भी मैदान पर आएंगे।
जानकारी
हाल ही में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स से खेलते हुए दिखे थे उन्मुक्त
उन्मुक्त हाल ही में अमेरिका के टी-20 टूर्नामेंट 'माइनर लीग क्रिकेट' में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की टीम से खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उस टूर्नामेंट में उन्मुक्त ने 15 पारियों में 53.33 की औसत और 123.90 की स्ट्राइक रेट से 591 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया था।
आंकड़े
ऐसा रहा था उन्मुक्त का घरेलू करियर
भारत में उन्मुक्त ने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.57 की औसत से 3,379 रन बनाए। इस बीच उन्होंने आठ शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए।
उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 120 मैचों में 41.33 की औसत से 4,505 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक भी लगाए।
टी-20 में उन्होंने 77 मैचों में 22.35 के औसत और 116.09 के स्ट्राइक रेट से 1,565 रन बनाए।
IPL करियर
IPL में भी नहीं छोड़ सके थे प्रभाव
उन्मुक्त IPL में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। उन्हें सबसे पहले 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब की दिल्ली कैपिटल्स) से मौका मिला। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों से भी खेले।
अपने IPL करियर में उन्मुक्त ने 21 मैच खेले और एक अर्धशतक की मदद से 300 रन बनाए थे। वह 2016 में आखिरी बार MI से खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया।