
#ThankYouDhoni: इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारत के सबसे महान लिमिटेड ओवर्स क्रिकेटर्स में से एक महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
लगभग 15 साल के इंटरनेशनल करियर में धोनी ने बहुत सारे सम्मान हासिल किए और अनगिनत मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
धोनी ने अपने करियर में ढेर सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद आइए एक नजर डालते हैं धोनी के उन अदभुत रिकॉर्ड्स पर।
बल्लेबाजी
नंबर छह या उससे नीचे खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अपने लंबे करियर के दौरान धोनी ने 17,000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
करियर के शुरुआती दौर की कुछ पारियों को छोड़ दें तो धोनी ने अधिकतर पारियां निचले मध्यक्रम में खेली हैं।
एक साल से ज़्यादा समय से पहले अपना आखिरी मैच खेल चुके धोनी अब भी छह नंबर या उससे नीचे खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 10,628 रन बनाए हैं तो वहीं मार्क बाउचर (9,365) उनके पीछे हैं।
स्कोर का पीछा
सफलतापूर्वक स्कोर का पीछा करते हुए धोनी के अदभुत रिकॉर्ड्स
धोनी का दिमाग काफी तेजी के साथ चलता था और यही कारण है कि भारत ने कई करीबी मुकाबले जीते हैं।
वनडे में सफलतापूर्वक स्कोर का पीछा करने के मामले में वह (102.71) 100 से ज़्यादा की औसत वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
उन मैचों में धोनी रिकॉर्ड 47 बार नाबाद रहे हैं जो दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली (30) से काफी ज़्यादा हैं।
भारत के लिए स्कोर का सफलतम पीछा करते हुए धोनी ने 2,876 वनडे रन बनाए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर
धोनी को लिमिटेड ओवर्स में अपने बल्ले से दिए गए योगदान के लिए ज़्यादा जाना जाता है।
हालांकि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कई यादगार पारियां खेली हैं।
आज भी वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
धोनी ने 2013 में चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी।
कुल मिलाकर यह टेस्ट में विकेटकीपर द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है।
क्या आप जानते हैं?
ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा
धोनी आठ बार ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा रह चुके हैं जो किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है। 2008 से 2014 तक वह लगातार टीम का हिस्सा रहे थे और एक बार उन्हें 2006 में शामिल किया गया था।
कप्तानी के रिकॉर्ड्स
कप्तानी में धोनी के रिकॉर्ड्स
धोनी ICC के तीनों खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जीती है।
वह विश्व के सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं जिन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है। 110 वनडे जीत के साथ धोनी भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं।
कुल मिलाकर उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा 332 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
विकेटकीपिंग
धोनी के विकेटकीपिंग रिकॉर्ड्स
विकेटकीपिंग के बारे में बात किए बिना धोनी के रिकॉर्ड्स अधूरे ही रहेंगे।
उन्होंने विकेट के पीछे 829 शिकार किए हैं जो विश्व में किसी विकेटकीपर द्वारा किए गए तीसरे सबसे ज़्यादा तो वहीं भारतीय विकेटकीपर द्वारा किए गए सबसे ज़्यादा हैं।
सभी फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग किए हैं।
0.08 सेकेंड में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज स्टंपिंग की है।