अंडर-19 विश्व कप से बदल सकता है महिला क्रिकेट का आयाम- सचिन तेंदुलकर
अंडर-19 महिला विश्व कप का पहला संस्करण 14 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और UAE की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सचिन तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट को महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी बड़ा कदम बताया है।
विश्व कप से मिलेंगे बड़े खिलाड़ी- सचिन
ICC के लिए अपने कॉलम में सचिन ने लिखा है कि जैसे विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप से आगे आए हैं वैसे ही महिला क्रिकेट को भी बड़े खिलाड़ी मिलेंगे। सचिन ने आगे लिखा, "अंडर-19 विश्व कप महिला क्रिकेट में मील का पत्थर साबित होगा। इससे युवा महिला क्रिकेटर्स को एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। महिला क्रिकेट काफी आगे जा चुका है, लेकिन अब शुरुआत से ही काम करने में मदद मिलेगी।"