अंडर-19 विश्व कप 2024: भारत ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार अगाज किया है और अपने पहले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 84 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।
ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा जोखा
मैच का लेखा जोखा
मैच में बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 31 रन तक भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
इसके बाद कप्तान उदय सहारन (64) और आदर्श सिंह (76) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा ने 5 विकेट लिए।
जवाब में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) ने बनाए। सौम्य पांडे ने 4 विकेट झटके।
5 विकेट
मारुफ मृधा की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मारुफ ने 8 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 43 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी (7), मुशीर खान (3), प्रियांशु मोलिया (23), अरवेल्ली अवनीश (23) और मुरुगन अभिषेक (4) को पवेलियन की राह दिखाई।
उनकी इकॉनमी रेट 5.40 की रही। मारुफ ने बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 12 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 18 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
पारी
कैसी रही आदर्श की पारी?
भारतीय टीम की ओर से आदर्श ने 96 गेंद का सामना किया और 76 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 79.17 की रही।
18 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक भारत की अंडर-19 टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 76.80 उम्दा औसत के साथ उन्होंने 384 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन नाबाद रहा है।
रन
उदय की कप्तानी पारी पर एक नजर
भारतीय कप्तान उदय ने 94 गेंद का सामना किया और 4 चौके की मदद से 64 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 68.09 की रही। उन्होंने आदर्श के साथ मिलकर 144 गेंद में 116 रन की साझेदारी निभाई।
उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के लिए अब तक 8 मैच खेले हैं। इसकी 7 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत के लिए सौम्य ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 24 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.40 की रही और उन्होंने 4 विकेट झटके।
उनके अलावा मुशीर खान ने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 35 रन खर्च किए और बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
1-1 विकेट राज लिम्बनी, अर्शिन कुलकर्णी और प्रियांशु मोलिया को मिले।