
अडंर-19 विश्व कप, बांग्लादेश बनाम भारत: मारुफ मृधा ने पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।
यह उनके युवा करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही मारुफ की गेंदबाजी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मारुफ ने 17 रन के कुल स्कोर पर अर्शिन कुलकर्णी (7) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुशीर खान (3), प्रियांशु मोलिया (23), अरवेल्ली अवनीश (23) और मुरुगन अभिषेक (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने कोटे के 8 ओवर में 5.40 की इकॉनमी से 43 रन देकर 5 विकेट झटके।
करियर
कैसा रहा है मारुफ का युवा करियर?
मारुफ ने बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 18 की औसत और 5.25 की इकॉनमी से 26 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है और यह उनका पहला ही विश्व कप भी है। अब से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/41 विकेट था, जो उन्होंने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने भारत के खिलाफ 2 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी
भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 रन का लक्ष्य
मैच में भारतीय टीम आदर्श सिंह (76) और उदय सहारन (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 251 का स्कोर बनाने में कामयाब रही है।
इन दोनों के अलावा प्रियांशु और अरवेल्ली ने 23-23 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से मारुफ के अलावा चौधरी मोहम्मद रिजवान और महफुजुर रहमान रब्बी ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।