अंडर-19 विश्व कप: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पंहुचा इंग्लैंड
इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 47 ओवरों में 231/6 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी। मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। शीर्षक्रम में अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और एक समय स्कोर 136/6 हो गया। मध्यक्रम में जॉर्ज बेल (56*) और एलेक्स हॉर्टन (53*) ने अच्छी साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मोहम्मद इशाक (43) और अल्लाह नूर (60) ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर अच्छा संघर्ष किया। नियमित अंतराल पर विकेटों के पतन से अफगानिस्तान लक्ष्य से चूक गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंग्लैंड 24 साल लम्बे अंतराल के बाद अंडर-19 के फाइनल में पंहुचा है। बता दें इंग्लैंड ने 1998 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना इकलौता खिताब जीता थे। अब मौजूदा विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत-ऑस्ट्रेलिया के विजेता से होगा।
इंग्लैंड से तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए थॉमस ने 69 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। मध्यक्रम में बेल ने 67 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हॉर्टन ने आक्रामक अंदाज में अर्धशतक लगाकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 36 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 53 रन बनाए। हॉर्टन और बेल ने सातवें विकेट के लिए अविजित 95 रन जोड़े।
रेहान अहमद ने झटके चार विकेट
अफगानिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 19 रनों की दरकार थी, जबकि उसके चार विकेट सुरक्षित थे। मैच के 46वें ओवर में इंग्लैंड के रेहान अहमद ने तीन विकेट लेकर जीत पर मुहर लगा दी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नूर अहमद को पहली गेंद पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपनी चौथी और पांचवी गेंद पर पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट लिए। लेग स्पिनर अहमद ने छह ओवरों में 41 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
अफगानिस्तान से इन बल्लेबाजों ने किया प्रभावित
पारी की शुरुआत करने आए इशाक ने 65 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए अल्लाह नूर ने 87 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मध्यक्रम में अब्दुल हादी 60 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं बिलाल अहमद ने 34 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया।